Saturday, January 11, 2025
Patna

ब्रेकिंग;बागमती नदी में डूबने से 13 वर्षीय युवक की मौत

बागमती नदी। शिवहर जिले के सरसावा पंचायत निवासी हुलास साह के 13 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गई है।

वही बताया गया कि गांव में भगवान शिव और माता पार्वती जी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा स्थापित के लिए पिपराही घाट पर जल भोझी के लिए युवक गया था। जहां नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई है।आनन-फानन में सदर अस्पताल शिवहर लाया गया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

*शिवहर से रवि किशन साहू की रिपोर्ट*

Kunal Gupta
error: Content is protected !!