Saturday, November 2, 2024
Issues Problem NewsPatna

अनुशासन भूले भाजपाई! BJP मीटिंग में एक नेता ने दूसरे को मारी गोली, जानें क्या है वजह

BJP Meeting Firing: बिहार के मधेपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीजेपी की बैठक में गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यूं तो बीजेपी खुद को बड़ी ही अनुशासनात्मक पार्टी होने का दम भरती है. लेकिन मधेपुरा की पार्टी बैठक में एक नेता ने दूसरे को गोली मार दी. इस घटना ने बीजेपी की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठा दिया है. जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा में पार्टी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया था. इस बैठक में बीजेपी की पुराने नेता पार्टी की नई पीढ़ी को पार्टी की विचारधारा का ज्ञान दे रहे थे. इसी दौरान एक नेता ने दूसरे नेता को गोली मार दी. 

 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा आई तारकेश्वर प्रसाद आने वाले थे. उनके अलावा पार्टी के विधायक नीरज कुमार बबलू समेत कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम था, लेकिन गोलीबारी के कारण अफरा तफरी मच गई. सभी लोग घायल का इलाज कराने में लग गए. गोली मारने वाले नेता को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गोली मारने वाले नेता का नाम पंकज पटेल है, जबकि घायल नेता का नाम संजय कुमार भगत बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान ही दोनों नेता आपस में भिड़ गए. आपसी विवाद में पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पंकज पटेल ने बैठक में कई राउंड गोलियां चलाईं. इसी दौरान संजय भगत को गोली लग गई. पंकज पटेल के पिस्टल से निकली गोली संजय भगत की कमर में जाकर लगी. उन्हें आनन-फानन में मधेपुरा सदर अस्पताल में भेजा गया. सूचना मिलने पर मधेपुरा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पंकज पटेल को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, संजय भगत पहले जेडीयू में थे. पार्टी की बैठक में भी वो कुछ जेडीयू नेताओं को लेकर पहुंच गए थे. पंकज पटेल ने इसका विरोध किया. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. जुबानी जंग में पंकज पटेल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से संजय भगत पर फायर झोंक दिया. गोली संजय भगत के कमर के करीब लगी है. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया और पंकज पटेल को पुलिस को सौंपा गया. बैठक में आने वाले बड़े नेताओं ने अपना दौरा रद्द कर दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!