Sunday, November 17, 2024
Patna

Bihar Weather ;बिहार में 4 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार,कई जिलों में होगी भारी वर्षा,देखे अपडेट

Bihar Weather: बिहार में लोगों को गर्मी से अब राहत मिलने वाली है. तापमान में भी गिरावट होगी. मौसम विभाग की ओर से बिहार के किसी भी जिले में आज उष्ण लहर या भीषण गर्मी की चेतावनी नहीं दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार बिहार में अगले एक से दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. वज्रपात और आंधी तूफान की भी संभावना है.

24 जून तक दौरान राज्य में कुछ जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात और तेज आंधी (हवा की गति 40-50 किलोमीटर/घंटा) चलने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इसके कारण अगले चार दिनों तक जान माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्तर में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित होने की संभावना जताई गई है. ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार (21 जून) को राज्य के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में भारी वर्षा के साथ वज्रपात एवं तेज हवा की चेतावनी दी गई है. राज्य के दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग्य के 17 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा, मेघ गर्जन या एक-दो जगह पर वज्रपात की भी संभावना है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम इलाकों की बात करें तो राजधानी पटना सहित 14 जिलों में बहुत हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.

पटना के तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट

बिहार के कई जिलों में बीते मंगलवार से तापमान में गिरावट आई है. राज्य के आठ जिलों में ही 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इनमें राजधानी पटना सहित सात जिलों में मध्यम हीटवेव दर्ज की गई. पटना के अलावा डेहरी, मोतिहारी, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद और नवादा जिला शामिल रहा. हीटवेव के बावजूद पटना के तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट हुई. यहां का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में औसत तापमान 38 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहा.

मंगलवार को 29 जिलों में हुई वर्षा

बीते मंगलवार को 29 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा तो कहीं-कहीं हल्की या बहुत हल्की बारिश हुई है. सबसे अधिक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में 27.2  मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा किशनगंज, बांका, नालंदा, अररिया, भोजपुर और गया में मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मंगलवार को दिन में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर और सारण जिले में ऑरेंज अलर्ट रहा. इन जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. वहीं कैमूर, मधेपुरा, पूर्णिया, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, अरवल, बक्सर, जमुई, औरंगाबाद, नवादा,  रोहतास, मधुबनी, सीतामढ़ी और बक्सर में येलो अलर्ट रहा. इन जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की तो कई जगह पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी देखी गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!