Friday, January 10, 2025
Samastipur

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के विभिन्न  समस्याओं से अवगत कराया

बिहार।शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक शिक्षक संघ जिला इकाई समस्तीपुर एवं जिला इकाई बेगूसराय दोनों संगठन के पदाधिकारीगणो ने संयुक्त रूप से बेगूसराय जिला के पूर्व सांसद सह माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार राज्य के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से मुलाकात कर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के विभिन्न  समस्याओं से अवगत कराया  तथा दोनों संगठनों के पदाधिकारी गणों के द्वारा मांग पत्र को सौंपा गया जिसमें मुख्य मांग नंबर 1 वेतन विसंगति को दूर करने एवं नंबर 2 स्वास्थ अनुदेशक सरकार के हर कोरम को पूरा करके नियुक्त हुआ  है और  इसकी नियुक्ति   60 वर्षों के लिए निर्धारित है इसलिए स्वास्थ अनुदेशक  भी राज्य कर्मी का हक रखते हैं इन्हीं मांगों के साथ दोनों  संघ के द्वारा मांग पत्र  प्रसाद जी को सौंपा और मांग करते हुए कहा गया कि श्रीमान के द्वारा निर्गत मांग पत्रों में स्वास्थ्य अनुदेशक शिक्षक का भी मांग को शामिल किया जाए। माननीय पूर्व सांसद सह माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न बाबू  ने कहा बिना शारीरिक शिक्षा के बच्चों में अनुशासन नहीं लाया जा सकता है बिना अनुशासन के एक अनुशासित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्होंने आश्वासन दिया कि मेरे द्वारा निर्गत मांग पत्र में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ अनुदेशक शिक्षक के मांग को प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाएगा। मांग पत्र सौंपने में शामिल तबरेज आलम अध्यक्ष जिला इकाई समस्तीपुर,प्रभारी सह मीडिया प्रभारी विपुल कुमार वत्स,अरुण कुमार,  प्रिंस कुमार अध्यक्ष बेगूसराय उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार सचिन गौरव आनंद कार्यकारिणी समिति के सदस्य अजीत कुमार तथा सदस्य कुंदन कुमार कन्हैया झा  जिला इकाई बेगूसराय उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!