Friday, January 10, 2025
Issues Problem NewsPatna

गया मे बरनवाल वैश्य महासभा बैठक हंगामेदार,कई कार्यकर्ताओ को किया गया सम्मानित

गया। गया के धर्मसभा भवन में आज बिहार प्रदेश श्री बरनवाल वैश्य महासभा रजिस्ट्रड बिहार प्रदेश द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसे बिहार प्रदेश अध्यक्ष और गया जिला अध्यक्ष ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,इस कार्यक्रम को रोकाने के लिए बहुत लोग आए,जहा एकता होती है वहा विरोधी भी नही कुछ कर पाते हैं यह बात चिर्ताथ किया गया जिला बरनवाल समाज ने दिखाया। इस सम्मान समारोह का आयोजन बिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पन्न हुई है डा राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने निम्नलिखित लोगो समाज में एक मिसाल कायम करने वाले प्रबुद्ध,समाजीक, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार लोगों को सम्मानित किया गया है।

इसमें राजू वर्णवाल ने पाच साल काहा थे यह प्रश्न किया। इसमे वार्ड पार्षद अशोक कुमार, वार्ड पार्षद चंचला देवी, वार्ड पार्षद जमुई मंगीता देवी पत्रकार एवं हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजीत भारद्वाज,गया के पत्रकार लोगों को सम्मानित किया गया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाई रितेश कुमार,शिव शंकर प्रसाद,नन्द लाल गुप्ता,संजीत कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार,मनीष कुमार,सबिता राज,सुलेखा कुमारी,संजुला गुप्ता,।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई दी वही सभी पत्रकार को अजीत भारद्वाज वैश्य व्यपार न्यूज एवं हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!