Saturday, December 28, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

ऑडी चायवाला:कौन हैं ये दो लड़के जो तीन करोड़ की ऑडी कार में बेच रहे चाय?

ऑडी चायवाला:आज कल देश में चाय का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रचलन में है. देश में ऐसे कई ब्रांड बन गए हैं, जो चाय का काम कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. वहीं अब देश के युवा भी छोटे-छोटे बिजनेस कर रहे हैं और उनसे काफी बदलाव ला रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी दो युवाओं ने चाय का काम शुरू किया है, जो इन दिनों चर्चा में हैं. खास बात यह है कि ये दोनों युवक तीन करोड़ की कार में चाय बेचते हैं.

 

 

टी स्टार्टअप्स देश में आजकल बड़े पैमाने पर प्रचलन में है. लोगों के अलग-अलग आइडिया भी सामने आए, जो काफी पॉपुलर हुए. ऐसे ही एक आइडिया के साथ दो युवक इन दिनों आर्थिक राजधानी मुंबई में चाय बेच रहे हैं. इनके काम की काफी चर्चा हो रही है. ये दो युवक ऑडी कार में चाय बेचते हैं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

 

 

‘ऑडी चायवाला’ अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने शुरू किया है. यह दोनों युवक मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर चाय का स्टॉल लगाते हैं. दोनों ने अलग तरह की मार्केटिंग को ध्यान में रखते हुए इस काम को शुरू किया है. उनका कहना है कि वह ऑडी का इस्तेमाल नई और अलग मार्केटिंग रणनीति के तहत कर रहे हैं.

 

 

 

 

हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों युवक

 

अमित कश्यप और मन्नू शर्मा हरियाणा के रहने वाले हैं. कुछ महीने पहले ही दोनों मुंबई आए. दोनों ने यहां आकर सोचा कि कुछ अलग काम शुरू किया जाए.

 

इसके बाद अमित और मन्नू ने मुंबई में लोगों को हरियाणा के स्वाद वाली चाय परोसने का निर्णय लिया और लोगों को आकर्षित करने के लिए तीन करोड़ की गाड़ी में चाय बेचने लगे. मुंबई में इन चाय वालों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऑडी चायवाला के स्टाल पर लोगों की भीड़ लग रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!