Saturday, November 23, 2024
BusinessNew To India

ATM Franchise Business;महंगाई भरे दौर में हर महीने 50 हजार रुपये कमाने का सुनहरा मौका,बस करना होगा ये काम

ATM Franchise Business: आज के महंगाई भरे दौर में नौकरी पेशा लोगों के लिए घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से वह अपनी मनपसंद चीजों को खरीदने में भी कंजूसी करते हैं। ऐसे में अच्छी कमाई करने के लिए बिजनेस को सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है, जिसमें सिर्फ एक बार पैसा इंवेस्ट करना पड़ता है।

वहीं अगर आप बिना किसी रिस्क के बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI की ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए आपको सिर्फ एक बार पैसा इंवेस्ट करना होगा, जिसके बाद आप हर महीने घर बैठे अच्छी खासी कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (How to Apply SBI ATM Franchise)
कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक ATM की फ्रेंचाइजी खुद नहीं देते हैं, बल्कि इसके लिए विभिन्न कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं। इन कंपनियों में टाटा इनडीकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम का नाम शामिल है, जो समय-समय पर एटीएम की फ्रेंचाइजी (ATM Franchise) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी करती रहती हैं।

SBI ATM Franchise Waebsite
ऐसे में अगर आप एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेना चाहते हैं, तो आपको कंपनियों की वेबसाइट (www.indicash.co.in) पर विजिट करना होगा। यहाँ एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, जिसमें ग्राहक को अपनी निजी जानकारी देनी होती है और फिर उस फॉर्म को ऑनलाइन ही सब्मिट कर दिया जाता है।

इस फॉर्म के साथ आवेदक को आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बिजली बिल की कॉपी या फिर बैंक की पासबुक कॉपी को लगाना होता है। इसके अलावा आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और जीएसटी नंबर होना भी अनिवार्य है।

इसके बाद कंपनी के कर्मचारी ग्राहक से संपर्क करते हैं और एटीएम फ्रेंचाइजी (ATM Franchise) से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता है। लेकिन एटीएम की फ्रेंचाइजी मिलना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि इसके लिए कंपनी में कम से कम 5 लाख रुपए का निवेश करना होता है। हालांकि यह राशि रिफंडेबल होती है, जबकि 3 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा होते हैं।

ATM फ्रेंचाइजी के लिए अनिवार्य शर्तें (Mandatory conditions for ATM franchise)
SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेने के लिए आवेदक के पास 80 स्क्वेयर फीट की जमीन या खाली कमरा होना चाहिए, जहाँ एटीएम मशीन (ATM Machine) को इंस्टॉल किया जाएगा। इसके अलावा उस जगह में कुछ दूरी तरह दूसरा एटीएम नहीं होना चाहिए, जबकि उस एरिया में भीड़भाड़ होना जरूरी है।

जिस एरिया में एटीएम लगाया जाएगा, वहाँ 24 घंटे पावर सप्लाई की सुविधा होनी चाहिए। लेकिन अगर बिजली की समस्या होती है, तो आवेदक को अलग से जनरेटर का इंतजाम करना होगा। इसके अलावा आवेदक को उस एरिया या सोसाइटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होता है।

ऐसे में अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) दे दी जाएगी। इस एटीएम के जरिए आप हर ट्रांसजेक्शन पर पैसे कमा सकते हैं, जिसमें प्रत्येक ट्रांसजेक्शन पर 8 रुपए मिलते हैं। वहीं नॉन कैश ट्रांसजेक्शन पर 2 रुपए मिलते हैं, जिससे हर महीने अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!