Monday, January 13, 2025
Patna

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, बालू बिछाने का काम शुरू,पथ से हटाया जा रहा है अतिक्रमण

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला ।भागलपुर के सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सुल्तानगंज के अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष दल बल के साथ कावरियां पथ पहुंचे। कांवरिया पथ पर बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर मुक्त किया गया। सुल्तानगंज से कमराई तक पैदल कांवरिया पथ पर सीओ अमित राज, थानाध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में अतिक्रमित घरों और दुकानों में प्रशासन का बुलडोजर चला। सैकड़ों अतिक्रमित दुकानों को तोड़ा गया।

कावरियां पथ पर बालू बिछाने का काम शुरू

इस दौरान अंचलाधिकारी अमित राज ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दी गई है। कावरियों की सुविधा को लेकर कच्चे पथ को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। साथ ही कावरियां पथ पर बालू बिछाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान अंचल राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार, थाना एसआई विनोद कुमार सहित पुलिस बल, महिला पुलिस बल और जिला पुलिस बल मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!