दलसिंहसराय में ओवर लोड वाहन के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाकर 6 वाहन को किया जप्त
दलसिंहसराय। जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान में बुधवार की सुबह एसडीएम प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे,खनन पदाधिकारी नीलेश कुमार के द्वारा एक साथ एन.एच 28 पर छापेमारी करतें हुए तीन ट्रक ओवर लोड बालू और तीन ओवर लोड टिपर को जप्त करते हुए दलसिंहसराय थाना परिसर में लाया गया.
इसे लेकर एसडीओ प्रिंय का कुमारी ने बताया की अनुमंडल मे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.लेकिन उसके बावजूद भी ओवर लोड कारोबारी अपने काम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.इसे लेकर आगे भी अभियान चलाकर कारवाई की जाएगी.
आगे उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.आज प्रशसान के द्वारा 6 गाड़ी को सीज करतें हुए आवश्यक पेपर वर्क करतें हुए थाना को सौंप दिया गया है.कार्रवाई को देखते हुए ओवर लोड के धंधेबाजों में खलबली मच गई.और कई अपनी अपनी वाहन लेकर भागने में जुट गए.