तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को मोबाइल से खेलने पर मां ने डांटा,तो फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
तीसरी कक्षा । गुजरात के नवसारी में आठ साल की बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली शना मुरी राजकोट से चिखली अपनी मां के साथ खुंध गांव में नाना के घर छुट्टियां बिताने आई थी. इससे परिवार में सभी लोग खुश थे. सभी लोग छुट्टियों में मस्ती भी कर रहे थे. इसी दौरान शना पूरे दिन मोबाइल से खेलते रहती थी.
मां ने डांट, तो बच्ची ने लगा ली फांसी
इससे उसकी मां काफी परेशान रहती थी. इसी बीच मां ने शना को डांट दिया. इसके बाद बच्ची गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से मां और नाना-नानी का रो-रो कर बुरा हाल है.
इससे पहले इंदौर में एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा के परिजनों ने नारियल पानी बेचने वाले एक शख्स पर परेशान करने का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि आते-जाते वह शख्स बेटी से छेड़खानी करता था.
आरोपी बेचता था सड़क पर नारियल पानी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. परिजन ने आरोप लगाया कि छात्रा जब कॉलेज जाती थी, तो उसे अमन नामक लड़का परेशान करता था.
वह सड़क पर नारियल पानी बेचता है. परिजन पहले भी आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने पर मामला दर्ज करवाया था. मगर, बदनामी के डर से एफआईआर नहीं करवाई. पुलिसवालों ने अमन को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. बावजूद इसके वह लगातार उसे परेशान कर रहा था.(रिपोर्ट- रौनक जानी)