student credit card; स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 6.5 करोड़ नहीं लौटाने वाले 300 छात्रों पर होगा केस
student credit card।मुजफ्फरपुर।जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मद में 6.5 करोड़ की राशि नहीं लौटाने वाले 300 स्टूडेंट्स पर अब विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इन स्टूडेंट्स ने पिछले 5 वर्षों में उच्च शिक्षा के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम से राशि हासिल की है। कोर्स की अवधि और उसके अतिरिक्त एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक स्टूडेंट्स ने किश्तों में राशि लौटाने की प्रक्रिया तक नहीं शुरू की है। इस आधार पर डीआरसीसी ने ऐसे स्टूडेंट्स की सूची तैयार की है।
पढ़ाई के लिए राशि लेने वाले बच्चों ने न तो पैसा लौटाया है न ही अब तक शपथ पत्र ही दिया है। डीआरसीसी के मैनेजर मनोज प्रधान ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले स्टूडेंट्स को अगर नौकरी लग गई है, तो उन्हें 84 किश्तों में राशि वापस करनी है।
दूसरी ओर अगर कोर्स करने के बाद भी स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं लगी है और वे बेरोजगार हैं तो इस आशय का उन्हें शपथ पत्र देना होगा। मनोज प्रधान ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले स्टूडेंट्स को 30 जून तक का समय दिया गया है। वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से शपथ पत्र अपलोड कर सकते हैं। 30 जून के बाद शपथ पत्र नहीं देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी।