Saturday, November 23, 2024
EducationNew To India

10वीं-12वीं टॉपर्स ने की हेलीकॉप्टर की सैर, मजदूर और किसान के बच्चों का सपना पूरा

10वीं-12वीं टॉपर्स .माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों ने आज हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सैर कराई गई. 2023 की वार्षिक मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराई गई. लगातार दूसरी बार भुपेश बघेल ने वादा पूरा करते हुए आज सभी टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर की यात्रा करने के लिए स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को इसके लिए नियुक्त किया. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर रवाना किया.

किसान की बेटी ने शेयर हेलीकॉप्टर राइड का अनुभव
हेलीकॉप्टर की सैर करने वाले विद्यार्थियों ने आजतक के साथ अपना अनुभव शेयर किया है. धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा में रहने वाली 10वीं क्लास की दीपिका ने 78.33% अंक प्राप्त किए हैं. उसके माता-पिता खेती-किसानी करते हैं. उसने 10वीं की परीक्षा फरसिया में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़कर पास की है. दीपिका बताती हैं कि आज बहुत अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकूंगी, मुख्यमंत्री को धन्यवाद उन्होंने मुझे यह मौका दिया.

एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है प्रतिज्ञा
नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव प्रतिज्ञा में रहने वाली छात्रा प्रतिज्ञा ने 84.06% अंक के साथ छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. वह फर्स्ट आई है. प्रतिज्ञान, नारायणपुर में स्थित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा हैं और उसके माता-पिता मजदूरी करके गुजर-बसर करते हैं. हेलीकॉप्टर की सैर करने के बाद प्रतिज्ञा ने कहा कि इतनी दूर रहकर कभी मन में ये बात नहीं आई कि हेलीकॉप्टर में सवार होउंगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने बड़ी खुशी दे दी. बहुत मजा आ रहा है. प्रतिज्ञा अब आगे एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है, उसने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

 

डॉक्टर बनना चाहती हैं सुनीता
सुनीता बैगा कक्षा 12वीं में 74.08% अंक के साथ प्रथम आई है. सुनीता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय की छात्रा हैं. सुनीता नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से यहां आई है, सुनीता ने बताया कि हम 3 बहन और एक भाई हैं. मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं इसके लिए नीट की कोचिंग भी कर रही हूं. हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपने अनुभव में सुनीता ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है. मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठी हूं. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य अब तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं. जब मुझे यह खबर मिली तो पूरा परिवार बहुत एक्साइटेड था, मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!