Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत:बहन के घर से लौट रहा था,आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र के अंतर्गत समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग चकभेली चौक के पास वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बहन के घर बाजितपुर गांव गया था। वहां से वह वापस बुधवार की देर रात घर लौट रहा था। इसी दौरान वाहन की चपेट आ गया।

 

 

सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों की अचानक शव पर नजर पड़ी फिर इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी। मृतक युवक की पॉकेट में एक डायरी मिली। डायरी में उनके परिजन का मोबाइल नंबर था। मोबाइल नंबर के सहयोग से जुटी भीड़ ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। गुस्साए लोग समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग चमभेली चौक के पास बास बल्ला से सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

 

 

बीच सड़क पर डली युवक की लाश और प्रदर्शन करते लोग।

मृतक का पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के भौआ गांव के रहने वाले कर्पूरी राय की 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!