Saturday, October 26, 2024
Patna

“पहल प्लस” परियोजना के अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों का हुआ उन्मुखीकरण

 

पटना- प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी के प्रांगण में स्थित पंचायत समिति सभा कक्ष में सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज( C3), पटना द्वारा चलाए मसौढ़ी प्रखंड में चलाए जा रहे “पहल प्लस” परियोजना के अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मातृत्व एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर दी गयी जानकारी:
इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन महिला वार्ड सदस्यों का इस प्रकार क्षमतावर्धन करना था की वे अपने क्षेत्र में लड़कियों को सशक्त, उनकी शिक्षा सुनिश्चित कराना, क्षेत्र में पोषण के आयामों को संबोधित करना, तथा साथ साथ लड़कियों/महिलाओं के मुद्दों जैसे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लिंग आधारित भेद भाव सहित मातृत्व एवं प्रजनन स्वास्थ्य के मुद्दों को भी ये महिलाएं अपने अपने क्षेत्र में संबोधित कर पाएंगी। सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार सिंह ने उपस्थित वार्स सदस्यों को प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां साझा की| उन्होंने बाल विवाह से स्वास्थ्य एवं मष्तिष्क पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की भी जानकारी दी|
इस कार्यक्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार, अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद एवं आई सी डी एस की प्रतिनिधि कुमारी मोनिका एवं पुतुल कुमारी सहित सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार सिंह, जिला समन्वयक अभिषेक कुमार एवं प्रखंड समन्वयक अंजनी कुमारी, शिव रंजन, मनीष एवं दीपक मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!