Wednesday, January 15, 2025
Patna

गया में घर के छज्जे पर चढ़कर महिलाएं और बच्चे देख रहे थे जयमाला, धड़ाम से आई आवाज फिर मच गई चीख-पुकार

गया : जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 21 मई को नंदू यादव के घर बारात आई थी. बारात आने के बाद घर के बाहर जयमाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान जयमाला देखने के लिए पास के घर में छत के छज्जा पर महिलाएं और बच्चे खड़े थे. छज्जा पर लोगों की संख्या ज्यादा थी. जयमाला का रस्म सभी देख रहे थे तभी अचानक छज्जा गिर (Gaya News) गया. इससे सभी लोग जमीन पर नीचे गिर गए और घायल हो गए. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया (Social Media) पर शुक्रवार से तेजी से वायरल हो रहा है.

हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी

 

वायरल वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना बड़ी थी. इसमें किसी की जान भी जा सकती थी, लेकिन हादसे में लोगो को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. जयमाला का रिकॉर्डिंग करते समय यह वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया था, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जयमाला का रस्म को देखने के लिए महिलाएं और बच्चों की ज्यादा भीड़ छज्जे पर थी, जिससे छज्जा टूटकर गिर गया. इसके बाद खुशी के माहौल में चीख-पुकार शुरू हो गई. कुछ देर के लिए शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए शादी के लिए रस्मों को भी रोक दिया गया.

20 महिलाओं को हल्की चोटें आई

वहीं, घटना में 20 महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं. सभी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. लोगों ने बताया कि घटना के वक्त थोड़ी देर के लिए जयमाला का रस्म रोक दी गई थी, जब स्थिति सामान्य हुई तो जयमाला और शादी के रस्मों को पूरा किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!