विभूतिपुर न्यूज;गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्त,एक का शव बरामद,दूसरे की तलाश जारी
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव के पास बुढी गंडक नदी में स्नान के दौरान शुक्रवार दोपहर दो मित्रों की डूबकर मौत हो गई। हल्लाह होने पर जुटे लोगों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद करने में सफलता पाई है । जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। मृतक जिसका शव बरामद हो सका है उसकी पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही भुसवर गांव निवासी अजय कुमार का पुत्र अनुज कुमार 18 वर्ष के रूप में की गई है।
जारी है तलाश
लापता युवक समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर पूरव पंचायत के वार्ड 8 निवासी लालो शर्मा का पुत्र पंकज कुमार 18 वर्ष बताया गया है । जिसका शव अभी नहीं मिल पाया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद करने के लिए लोग प्रयास कर रहे हैं।लोगों ने बताया कि अनुज अपने मित्र पंकज के साथ बूढ़ी गंडक नदी के नरहन घाट के पास स्नान कर रहा था। वहां पर कई और लोग भी स्नान कर रहे थे। इसी दौरान पंकज अचानक गहरे पानी में चला गया।
लोगों का कहना है कि अपने मित्र को बचाने के चक्कर में अनुज भी गहरे पानी में चला गया, जिससे 2 लोग डूब गए ।घाट पर स्नान रहे आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ।लोगों ने अपने प्रयास से अनुज का शव बरामद करने में सफलता पाई। जबकि पंकज का शव नहीं मिल पाया है।लोगों ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी से शव निकाले जाने के बाद अनुज को विभूतिपुर पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिवार वालों के प्रेशर पर उनसे सदर अस्पताल रेफर किया है। सदर सदर अस्पताल में भी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना पर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए हैं शव बरामदगी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं।