Thursday, January 9, 2025
Samastipur

विभूतिपुर:एक हफ्ते से लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव,शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बसौना गांव के वार्ड संख्या 15 के रहने वाले रामकुमार 4 मई की रात्रि अपने दूसरे घर में सोने गए। सुबह वह अपने बिछावन पर नहीं थे, परिजन लगातार खोजबीन करते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। लाउडस्पीकर एवं पोस्टर के माध्यम से उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी।

 

 

बुधवार को जब एक किसान खेत में खेती करने जा रहे थे, कुएं से आ रही दुर्गंध का कारण देखने पर कुएं के अंदर एक शव दिखा। शोर मचाए जाने के बाद लोगों का भीड़ जुट गई, सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गई, मौके से पुलिस घटनास्थल पहुंचकर उक्त कुएं में पंप सेट मशीन के सहयोग से पानी भरकर शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान लापता रामकुमार के रूप में हुई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

मृतक रामकुमार चार भाइयों में सबसे बड़े थे वह मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!