Tuesday, January 14, 2025
CareerNew To IndiaPatna

UPSC Topper;कभी अफसरों को सलाम ठोकते थे हेड कॉन्‍स्‍टेबल राम भजन,अब UPSC क्रैक कर बनेंगे बडे़ ऑफिसर

UPSC Topper Ram Bhajan: मंगलवार 23 मई को जारी हुए UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम रिजल्‍ट ने देश को कई नए अफसर दिए हैं. इन्‍हीं में से एक हैं दिल्ली पुलिस साइबर सेल, दक्षिण पश्चिम जिले के हेड कांस्टेबल राम भजन. राम भजन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 667वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे दिल्‍ली पुलिस परिवार ने उन्‍हें बधाई दी है. 

 

उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता, धैर्य और अटूट समर्पण की एक मिसाल है. दिल्ली पुलिस के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि उनके अपने में से एक ने इतनी प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. राम भजन कभी हेड कॉन्‍स्‍टेबल रहते हुए बड़े अफसरों को सलाम ठोकते थे, मगर अब वह UPSC क्लियर कर बड़ी जिम्‍मेदारी संभालेंगे.

 

दिल्ली पुलिस परिवार ने ट्विटर के माध्‍यम से साइबर सेल, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के हेड कांस्टेबल राम भजन को #UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 667वीं रैंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई दी.

 

 

हेड कॉन्स्टेबल राम भजन की उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि वह दिल्ली पुलिस के एक कॉन्‍स्‍टेबल के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए UPSC CSE की तैयारी में जुटे रहे और कामयाबी भी हासिल की.

 

दिल्ली के नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें सिविल सर्विसेज़ में शामिल होने की अपनी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने से नहीं रोका. हेड कॉन्स्टेबल राम भजन की सफलता की कहानी उन अनगिनत व्यक्तियों के लिए प्रेरणा है जो देश की सेवा करने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की इच्छा रखते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!