Wednesday, January 15, 2025
PatnaSamastipur

UPSC Result;मधुबनी के संदीप ने यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त किया 24वां स्थान,झूम उठा परिवार

UPSC Result;मधुबनी: अगर आप में कुछ पाने का जूनून हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है। इस बात को सच कर दिखाया है मधेपुर प्रखंड के तरडीहा गांव के संदीप झा ने। इन्होंने इस बार यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 24 वां स्थान प्राप्त किया है।

2021 में मिली थी 186वीं रैंक
वर्ष 2021 में भी संदीप को यूपीएससी में 186वां स्थान प्राप्त हुआ था। संदीप फिलहाल हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। संदीप ने सिविल सेवा जैसी कठिन परीक्षा पास कर अपने गांव सहित जिले का मान बढ़ाया है। वो तरडीहा गांव के रहने वाले सुमन झा व सुनैना देवी के छोटे पुत्र हैं। गांव सहित प्रखंड क्षेत्र के लोग इनके इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।

संदीप शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा राजनगर के एक निजी विद्यालय में हुई। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई हेतु नवोदय विद्यालय रांटी आ गए। जहां से वर्ष 2009 में मैट्रिक करने के उपरांत अपने स्वप्न को पुरा करने के लिए आईआईटी की तैयारी करना शुरू किया।

2014 में IIT से पासआउट
मेहनत और लगन की बदौलत संदीप IIT खड़गपुर से 2014 में पासआउट हैं। बकौल संदीप उन्होंने यहां से फिर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। इस दौरान वो सिर्फ पढ़ाई करते रहे। उन्होंने सोशल मीडिया व अन्य चीजों से दूरी बनाकर रखा था।

 

वर्ष 2019 में यूपीएससी पास करते-करते चुक गए। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और परिणामस्वरूप इस साल सफलता का परचम लहरा दिया। अपनी सफलता का पहला श्रेय पिता को देते हुए उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक पिता द्वारा हम पर विश्वास बनाए रखना और हिम्मत देते रहना हमेशा आगे बढ़ने में सहायक बना रहा।संदीप के बड़े भाई सुधाकर भी पढ़ाई में विलक्षण प्रतिभा के हैं। वो अभी बंगलुरु में इंजीनियर है। संदीप पर भी परिवार को विश्वास था। ये परीक्षा पास करके अब उन्होंने जीवन में सब कुछ पा लिया।

उनकी दादी पार्वती देवी भी अपने पोते की सफलता पर गदगद दिखीं। स्थानीय ज्योति झा, ग्रामीण शुभम झा सहित इनके अन्य चाहने वालों ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!