Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

UPSC Result:समस्तीपुर के आशुतोष सनी को UPSC में मिली सफलता,हासिल किया 489 रैंक

UPSC Result:समस्तीपुर के बेलामेघ गांव निवासी डॉ. बालेश्वर सिंह के पौत्र एवं अरविंद कुमार के पुत्र आशुतोष सनी को UPSC-2022 की परीक्षा में 489वां स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व प्रयास में उन्हें 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में 61वां स्थान प्राप्त हुआ था। जिसके बाद उनका चयन राजस्व पदाधिकारी के पद पर हुआ था।

आशुतोष इससे पहले यूपीएससी में इंटरव्यू तक का सफर पूरा किया, लेकिन वहां सफल नहीं होने पर फिर से UPSC के तैयारी में जुट गए। उनका कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य था। आशुतोष ने तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सुझाव दिया कि उन्हें सबसे पहले सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिस किताब को भी पढ़ें उसे समझने का प्रयास करें। रिवीजन भी करते रहें व नोट्स भी बनाएं।

UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट आज घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है. ने CSE 2022 की परीक्षा में में इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरित एन रही हैं.जबकि मयूर हजारिका ने चौथा स्थान हासिल किया है और गहना नव्या को पांचवा स्थान मिला है. सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in जारी किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!