Tuesday, January 14, 2025
CareerNew To India

UPSC Result: आशना को मिली 116वीं रैंक, बिना कोचिंग के पाया मुकाम;तीसरी में हाथ लगी सफलता

UPSC Result: हापुड़। कई बार असफलताओं के बाद ही सफलता मिलती है। असफल होने के बाद भी व्यक्ति हार न माने और लग्न से अपने लक्ष्य की ओर मेहनत करता रहे तो सफलता जरूर कदम चूमती है। यही बात आशना चौधरी पर सही साबित हो रही है। वह यूपीएससी परीक्षा में दो बार असफल रहीं, लेकिन अब तीसरी बारी में उन्होंने 116वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। आशना एसएसवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर अजित चौधरी की बड़ी बेटी हैं।

प्रतिदिन 12 से 14 घंटे बिना कोचिंग के पढ़ाई करके उन्होंने यह सफलता हासिल की है। आशना बताती हैं कि उन्होंने कक्षा दस की पढ़ाई राजस्थान के उदयपुर में सेंट मैरी स्कूल से की। जबकि, कक्षा बारह की पढ़ाई गाजियाबाद के डीपीएस स्कूल से पास की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कालेज से अंग्रेजी आनर से ग्रेजुएशन की और अब वह इंटरनेशनल रिलेशन पर मास्टर्स कर रही हैं।

पिलखुवा के लखपत की मढैया के रहने वाले अजित चौधरी ने बताया कि बिटिया की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है। वह अपने कॉलेज में भी छात्रों को उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बात सिखाते हैं और उन्हें अच्छे जीवन शैली के टिप्स भी देते हैं।

आशना ने बताया कि उन्होंने दो बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी। बिना किसी कोचिंग के लगातार पढ़ाई करती रहीं। उनकी कोशिश ने ही आज उन्हें असफलता प्रदान की है।

आशना कहती हैं कि तनाव मुक्त रहते हुए छात्र पूरी मेहनत से तैयारी करें। परीक्षा के दौरान पढ़ाई का समय एक से दो घंटे ही अधिक रखें। एक बात को बार-बार न दोहराएं, कम बोलें और बात को स्पष्ट समझें। तर्क-वितर्क से बचें और पढ़ाई के दौरान सेहत का भी ध्यान रखें। आत्म विश्वास बनाए रखें और धैर्य कभी न खोएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!