Tuesday, January 14, 2025
CareerNew To IndiaPatna

UPSC Final Result: इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप,बिहार की गरिमा दूसरे स्थान पर 

UPSC Final Result/पटना:UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट आज घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है. ने CSE 2022 की परीक्षा में में इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरित एन रही हैं.जबकि मयूर हजारिका ने चौथा स्थान हासिल किया है और गहना नव्या को पांचवा स्थान मिला है. सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in जारी किया गया है.

 

 

 

यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर ने दिल्ली श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट किया. अपने कॉलेज में उन्हें मेधावी छात्रों में गिना जाता था. इशिता ने अपनी लगन और मेहनत से ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने कॉलेज का भी परचम लहराया है.

 

यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 5 में इस बार तीन लड़किया हैं. इसमें इशिता किशोर सबसे पहले स्थान पर है. बिहार की गरिमा लोहिया ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है. तीसरे स्थान पर उमा हरति एन आई हैं.

 

5 जून 2022 को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी, जिसमें 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन 5,73,735 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया. मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया गया, जिसमें 13,090 परीक्षार्थी शामिल हुए. उसके बाद 2529 उम्मीदवार पर्सनालिटी टेस्ट के लिए क्वालीफायड हुए थे. अब चूंकि रिजल्ट आ गया है, जिसमें 933 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिनमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं. कुल 933 चयनित प्रत्याशियों में से 345 सामान्य श्रेणी से तो 99 ईडब्ल्यूएस, 154 अनुसूचित जाति, 72 एसटी तो ओबीसी से 263 अभ्यर्थी शामिल हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!