Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में एडीजे सहित पांच न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण पर संघ ने दी भावभीनी विदाई

दलसिंहसराय अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार ‘समीर’ की अध्यक्षता में एडीजे सहित पांच न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों व वरीय अधिवक्ताओं ने एडीजे शैलेन्द्र कुमार, एसडीजेएम अभिषेक कुमार, मुंसिफ प्रतीक मिश्रा, न्यायिक पदाधिकारी प्रथम श्रेणी स्कन्द राज, ओम प्रकाश नारायण सिंह को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, माला, चादर पहनाते हुए सम्मानित किया गया। वहीं संघ ने समारोह में मौजूद एसीजेएम प्रथम रवि पांडेय को भी माला पहनाते हुए उनके प्रोन्नति की कामना किया। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में बार व बेंच के बीच संबंधों की विस्तार से चर्चा करते हुए अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने किया। मौके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, एपीओ मनिंन्द्र कुमार, नागेंद्र नाथ चौधरी, शिव शंकर प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश, ब्रज किशोर ठाकुर सुमन, अमलेंदु भूषण सिंहा, गौड़ी शंकर झा, शोभाकांत राय, प्रवीण प्रियदर्शी, संजय कुमार वर्मा, धनेश्वर दास, उग्र नारायण कमल, राम सकल महतो, सुरेन्द्र राय, प्रभात कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, श्री राजपूत, आकाश कुमार, राहुल, सुमन सहित अन्य अधिवक्ता व लिपिक उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!