Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

समस्तीपुर से अहमदाबाद की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए आज से 27 जून तक हर मंगलवार को चलेगी समर स्पेशल

समस्तीपुर.रेल से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्माण लिया है। इसका परिचालन 9 मई से शुरू होकर 27 जून तक होगा। इससे समस्तीपुर से अहमदाबाद की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद- समस्तीपुर समर स्पेशल 09 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे खुलकर गुरूवार को 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 

 

 

वापसी में गाड़ी सं. 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद समर स्पेशल 11 मई से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते शुक्रवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं अहमदाबाद से दरभंगा को चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन 09421 का परिचालन 8 मई से शुरू होगा।

 

 

उक्त ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद शाम 4 बजे से खुलकर नरकटियागंज, रक्सौल होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09422 दरभंगा से अहमदाबाद समर स्पेशल का परिचालन 10 मई से शुरू होगा। यह प्रत्येक बुधवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन से खुलकर जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए अहमदाबाद तक जाएगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 09061/09062 मुंबई सेंट्रल से बरौनी से मुंबई सेंट्रल तक चलाई जाएगी। उक्त ट्रेन 9 मई से 4 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से खुलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!