Sunday, December 29, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipurVaishali

train news;महनार रोड स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस एंव ढोली स्टेशन पर पटना-जयनगर एक्सप्रेस होगा अब ठहराव

train news;सोनपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13205/13206 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के महनार रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 15549/15550 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस का ढ़ोली स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।

दिनांक 04.06.2023 से गाड़ी संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस 02.40 बजे महनार रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस 10.41 बजे महनार रोड पहुंचकर 10.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

दिनांक 05.06.2023 से गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 08.45 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 08.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 18.00 बजे ढ़ोली पहुंचकर 18.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
……….

Kunal Gupta
error: Content is protected !!