Saturday, January 11, 2025
Patna

बिहार मे मिल सकता है हजारों टन सोने का भंडार, 60 फीट की खुदाई में ही निकलने लगे सुनहरे चमकीले पत्थर

बिहार ।क्या बिहार की जमीन के अंदर हजारों टन सोने का भंडार है? क्या सोने के इस भंडार के निकलने के बाद बिहार के किस्मत बदलने वाली है? इसका पता लगाने के लिए बिहार के बांका जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम धरती के नीचे दबे सोने के अपार भंडार की खोज में पहुंची है.

 

 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत खेरवार गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि पिछले कुछ दिनों में यहां पर कुछ चमकीले और सुनहरे पत्थरों जमीन के भीतर से निकले हैं.

 

इसको देखकर इस बात की संभावना जताई जा रही है कि शायद इस गांव के जमीन के अंदर हजारों टन सोना दबा हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो निश्चित रूप से इस इलाके के लोगों की किस्मत बदल सकती है.

 

 

बांका में सोने के भंडार ढूंढ़ने के लिए खुदाई शुरू

 

भारत सरकार की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद कुछ महीने पहले उसने इस पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण कराया. जब उन्हें भी इस बात की संभावना लगी कि इस इलाके के जमीन के नीचे हजारों टन सोना हो सकता है, तो फिर उन लोगों ने यहां पिछले 4-5 दिनों से खुदाई का काम शुरू करवाया है.

 

 

50 से 60 फीट तक खुदाई हो चुकी है

 

बताया जा रहा है कि कोलकाता से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के इंजीनियर खेरवार गांव पहुंचे हैं. यहां पर वे लगातार कैंप कर रहे हैं और जमीन खुदाई का काम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक इस इलाके में 650 फीट तक की खुदाई करनी है और अब तक 50 से 60 फीट तक खुदाई हो चुकी है.

 

अब तक हुई खुदाई के दौरान जो भी सुनहरे चमकीले पत्थर या फिर कोई खनिज पदार्थ निकल रहा है, उसे एक बॉक्स में रखकर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के लैब में भेजा जा रहा है, ताकि पता किया जा सके कि वह क्या है.

 

इलाके के लोगों को मिले हैं सुनहरे और चमकीले पत्थर

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से उन्हें इलाके में सुनहरे और चमकीले पत्थर मिले हैं, जो उन्हें हीरे जैसे लगते हैं. खेरवार गांव के एक ग्रामीण ने कहा, ‘हो सकता है हमारे गांव के जमीन के अंदर हजारों टन सोना हो. ऐसा अगर होता है तो हमारे गांव की किस्मत बदल जाएगी.’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!