Friday, January 24, 2025
Samastipur

न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट क्लर्क था शराब के नशे में धुत,लोगों को नहीं दे रहा था टिकट,हंगामा पर हुआ गिरफ्तार

न्यू बरौनी जंक्शन ।बरौनी.बिहार में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे लगातार अभियान के बावजूद न्यू बरौनी जंक्शन रेलवे काउंटर पर नशे में धुत एक रेलकर्मी द्वारा ड्यूटी करने का मामला प्रकाश में आया है। यात्रियों की सूचना पर बरौनी जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त नशेड़ी रेलकर्मी को बेगूसराय सदर हॉस्पिटल भेजा। जहां चिकित्सक द्वारा उसे नशे की हालत में होने की पुष्टि किए जाने के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया हैI नशे की हालत में पकड़े गए उक्त रेलकर्मी की पहचान जिला मुजफ्फरपुर के लशकरीपुर ग्राम निवासी शत्रुघ्न साह के 31 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रुप मे की गई है।

बताया जाता है कि पटना जाने वाली कोसी एक्सप्रेस न्यू बरौनी जंक्शन पर आने ही वाली थी। इस दौरान उक्त ट्रेन को पकड़ने के लिए परेशान रेलयात्री टिकट के लिए न्यू बरौनी जंक्शन के रेलवे टिकट काउंटर पर जमे थे। लेकिन टिकट काउंटर पर ड्यूटी पर तैनात बरौनी रेलवे के बुकिंग क्लर्क दीपू कुमार प्रयास के बावजूद टिकट काट ही नहीं पा रहे थे । दरअसल नशे की हालत में लड़खड़ा रहे दीपू से ना तो टिकट काउंटर पर लगाया गया कंप्यूटर का की-बोर्ड चल पा रहा था ।

और ना ही वह मौके पर मौजूद रेल कर्मियों से सही ढंग से बातचीत ही कर पा रहे थे। ऐसे में मौके पर मौजूद रेलयात्री आक्रोशित हो गए I लेकिन मामले की नजाकत को समझ कर दूसरे रेलकर्मी मौके पर पहुंचकर ना सिर्फ उक्त रेलकर्मी को बचाने एवं यात्रियों को शांत करवाने का प्रयास किया । बल्कि काउंटर के अंदर प्रवेश कर चुके आक्रोशित रेल यात्रियों को वहां से हटाकर ऑफिस का दरवाजा बंद कर काउंटर में रखे टिकट व रेल राजस्व को भी सुरक्षित किया।

बाद में उसी में से कुछ रेल यात्रियों ने ड्यूटी के दौरान लड़खड़ा रहे उक्त रेलवे बुकिंग क्लर्क की वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया । जबकि मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों के अलावे प्लेटफार्म पर तैनात रेलवे वेंडर व अन्य लोगों ने इसकी सूचना बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बरौनी जीआरपी पुलिस ने उक्त रेलकर्मी को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय भेज दिया है। जीआरपी थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट काउंटर पर तैनात बुकिंग क्लर्क के नशे की हालत में होने की सूचना पाकर उसे अभिरक्षा में लेकर मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय सदर हॉस्पिटल भेजा गया।

जहां डॉक्टर द्वारा उसे नशे की हालत में होने की पुष्टि की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान मुजफ्फर पुर निवासी बुकिंग क्लर्क दीपक कुमार नशे की हालत में ड्यूटी करते पाए गए हैं। जिस पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा के अलावे अन्य मामलों में एफ आई आर दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!