Wednesday, January 15, 2025
Patna

महिलाओं के बीच साड़ी पहनकर पहुंचा लड़का, करने लगा वट सावित्री पूजा फिर…

वट सावित्री पूजा.19 मई को देश भर में वट सावित्री व्रत मनाया गया. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. देश के कोने-कोने में यह पूजा की गई. इसी बीच बिहार के बांका जिले से इस व्रत से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो कि सुर्खियों में है.

 

 

दरअसल, जिले के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के मनियारपुर चौक पर एक लड़का अपने मेल फ्रेंड के लिए पत्नी की तरह सज-संवरकर वट सावित्री की पूजा करता दिखा. इस दौरान वट के नीचे पूजा कर रही महिलाएं हैरान रह गईं. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

 

मेल फ्रेंड के लिए शृंगार करके पहुंचा लड़का

 

 

वट के नीचे मेल फ्रेंड के लिए पत्नी की तरह पूजा करने वाले शख्स की पहचान कपिलदेव मंडल के रूप में हुई है. साड़ी पहनकर और शृंगार करके उसने अपने फ्रेंड नितेश के लिए विधि विधान से पूजा की. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.

 

जानिए इस तरह पूजा करने पर लड़के ने क्या कहा

 

 

देखते ही देखते उसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा. हैरानी वाली बात ये है कि महिला बनकर अपने फ्रेंड के लिए पूजा करने वाले मंडल की शादी छह साल पहले एक महिला से हो चुकी है. उधर, जिसके लिए उसने वट सावित्री पूजा की है, वो लड़का अविवाहित है.

 

 

महिलाओं की तरह सज-संवरकर युवक द्वारा पूजा करने की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. इस बाबत उसने फोन पर बताया कि पहली बार उसने वट सावित्री की पूजा की है. महिलाओं को ये पूजा करते देखा था. इसके बाद उसने महिलाओं की तरह ही पूजा करके अपने फ्रेंड के लिए पूजा करने की फीलिंग महसूस करना चाहता था.

 

झारखंड में पूजा स्थल पर मची अफरातफरी

 

उधर, झारखंड के चतरा शहर में वट सावित्री पूजा स्थल पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां आग लग गई. दरअसल, महिलाएं शहर के गंदौरी मंदिर पूजा करने पहुंची थीं. इसी बीच, किसी महिला की लापरवाही के कारण जलती हुई अगरबत्ती सूखे पत्तों पर गिर गई. इसके बाद देखते ही देखते आग भड़क उठी, जिसने वृक्ष के तने को अपनी जद में ले लिया और पेड़ धू-धूकर जलने लगा. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!