Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय मे चोरो का आतंक,एक ही रात दो घरों को बनाया निशाना,लाखों की हुई चोरी

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र मे आये दिन बंद घरों मे चोरी कि घटना सामने आ रही है। ताज़ा मामला वार्ड 28 के दो घरों में एक साथ लाखों की चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। दरअसल, यह घटना बीती रात सोमवार की है जहाँ शहर के वार्ड संख्या 28 ढेपुरा गाँव कि दो घरों अज्ञात चोरों नें अपना निशाना बनाया ओर चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ लाखों रुपये की सोने,चांदी, ओर नगदी सहित सामग्री चोरी कर फरार हो गया। घटना के बाद मंगलवार को पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दलसिंह सराय थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग किया। वही पुलिस मौके पर पहुँच दोनों घरों मे जाकर जाँच मे जुटी थीं।

 

दोनों घरों मे लाखों रुपये की सोने व चांदी कि सामान सहित डेढ़ लाख कैश कि चोरी।

शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 ढेपुरा निवासी निवासी वीरेंद्र कुमार राय नें बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे भोजन करने के बाद पूरा परिवार सो रहे थे। इस दौरान कमरा का दरवाजा खुला हुआ था। जिसका लाभ उठाते हुए रात मे छत के रास्ते चोर घर के अंदर प्रवेश किया और रूम मे रखे अलमीरा को तोड़कर उसमे रखे माँ ओर पत्नी के चार भर सोने के जेवर, टिका, मंगलसूत्र, झुमका, नाकवाला ओर तीन जोड़ा चांदी का जेवर था। जिसकी मूल्य करीब दो लाख होंगे साथ ही घर मे रखे 65हजार रुपया भी चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

वही दूसरी ओर वार्ड 28 निवासी रामइक़बालराय के भाई नें थाना मे आवेदन देते हुए बताया की अज्ञात चोरो के द्वारा मेरे भाई के मकान मे चोरी किया गया है। मेरा भाई पूरा परिवार महाराष्ट्र मे रहता है। सोमवार कि रात मेरी माँ घर मे तालाबंदकर वापस मेरे घर आ गई। सुबह ज़ब गई तो देखी मेनगेट का ताला टूटा हुआ था। ज़ब हमलोग अंदर गए तो रूम मे रखा आलमीरा टूटा हुआ है ओर इसमें रखा सारा सामान फर्श पर बिखड़ा पड़ा है। ओरआलमीरा मे रखा दो भरी सोने का जेवर जिसकी क़ीमत दो लाख रुपया ओर 65 हजार नगद गायब था।

इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्रमणि त्रिपाठी नें बताया कि वार्ड 28 मे देर रात बंद घर मे अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया है। टीम कामकर रही है, जल्द ही दोनों चोरी का उद्धभेदन कर लिया जायगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!