Tuesday, November 26, 2024
Patna

अध्यापक नियमावली के खिलाफ शिक्षकों का तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी

लखीसराय।अध्यापक नियमावली 2023 का बीपीएससी अध्यापक परीक्षा के बहिष्कार, राज्य कर्मी का दर्जा और पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर समाहरणालय के धरना स्थल पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामकिंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को भी धरना तीसरे दिन धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल सचिव सुशांत कुमार कर रहे थे। भीषण और उमस भरी गर्मी में भी शिक्षक- शिक्षिकाओं की काफी उपस्थिति दिखी।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षकों से अपनी एकजुटता कायम रखकर संघर्ष जारी रखने की अपील की। पेंशनर समाज के सचिव गणेश शंकर सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर गरीब गुरुवों के बच्चों की शिक्षा समाप्त करना चाहती है । यह अनेकों प्रकार के शिक्षकों को बना रही है कि लोग गणना करने में भी भूल जाएंगे। इनमें नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, अतिथि शिक्षक सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं। प्रमंडल कार्यसमिति के राजेश कुमार ने कहा कि हमें संघर्ष कर सरकार को उखाड़ फेंकना है ।

 

 

अनुमंडल अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह डपोरशंखी सरकार है, घोषणा कर देती है बाद में मुकर जाती है । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार अगर बनेगी तो पहला काम होगा, समान काम के लिए समान वेतन, लेकिन आज वह मुकर गई। इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षकों ने अपने-अपने गीत के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी व्यथा को भी प्रकट किया। धरना कार्यक्रम में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती , सहदेव प्रसाद सिंह , डॉ ओम प्रकाश ,ज्ञान प्रकाश, मुकेश कुमार,छाया रानी, कुमारी सुप्रिया भारती,संजय कुमार, मनोज कुमार , महेश प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!