Sunday, November 24, 2024
CareerEducationPatnaSamastipur

Teacher Notification;शिक्षक बहाली को लेकर BPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन;ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरु,जाने सब कुछ

Teacher Notification;BPSC शिक्षकों की बहाली को लेकर  बड़ी खबर,विभाग ने नीटिफिकेशन जारी कर दिया है।विभाग द्वारा बताया गया की विज्ञापन सं . – 26 / 2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ ) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के स्थायी निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं:-(Teacher Notification)

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now
(Teacher Notification)

1. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि
दिनांक- 15.06.2023
2. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि
दिनांक-12.07.2023

3. उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना / विवरणी एवं जानकारी आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। 4. ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित आवश्यक (विस्तृत) निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in/www.onlinebpsc.bihar.gov.in. पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से प्रदर्शित की जायेगी। 5. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भाँति अध्ययन कर लेंगे।

(Teacher Notification)

(Teacher Notification)

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि पहले मेन पेपर में 150 परीक्षा होने थे, लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे। उन्होंने बताया कि एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होंगे। उन्होंने बताया कि बीएड-डीएलएड में लास्ट ईयर में अपीयरिंग स्टूडेंटस को भी मौका मिलेगा। इसके लिए 31 अगस्त तक की सीमा होगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जब वेरिफिकेशन किया जाएगा, तब कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि विषयवार शिक्षकों की पात्रता पर शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रवधान में कुछ संशोधन किया गया है।

इनको भी मिलेगा मौका
सोमवार को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ बैठक हुई थी। बैठक में तय हुआ कि नियुक्ति परीक्षा में बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को मौका दिया जाएगा। हालांकि शर्त ये है कि टेट, सीटेट या एसटीईटी पास होना चाहिए।

error: Content is protected !!