Teacher Bahali Niyamawali:आपने भी ले रखी है ये डिग्री तो नहीं बन सकते हैं बिहार में शिक्षक, जानें नया आदेश
Teacher Bahali Niyamawali:पटना: शिक्षक बहाली (Sikshak Bahali) की नई नियमावली को लेकर पहले से ही नियोजित शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक संघ और सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे हैं. अब इस बहाली नियमावली में शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है जिसमें टेक्निकल डिग्री वाले अभ्यर्थी बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. बीबीए, बीसीए, बी-टेक जैसे टेक्निकल डिग्रीधारी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इस नियम के आदेश के बाद अब विरोध और ज्यादा बढ़ने लगा है. जो अभ्यर्थी सातवें चरण में पास कर चुके थे और जिनके पास टेक्निकल डिग्री थी वह भी अब नई शिक्षक बहाली से वंचित हो सकते हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार का फरमान गलत है क्योंकि पहले से उन लोगों को नहीं बताया गया था. वे लोग सारी तैयारी कर चुके हैं, इसके बाद अब यह नया नियम भविष्य खराब कर देगा. कहा कि सरकार इस नियम को वापस ले और सभी डिग्रीधारियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दे.
शिक्षक बहाली को लेकर लगातार विरोध जारी
शिक्षक बहाली को लेकर पहले से विरोध जारी है. 16 मई को शिक्षा विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार ने पत्र जारी किया था. कहा था कि जो शिक्षक नई नियमावली का विरोध करेंगे, आंदोलन करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. अब इस नए नियम के बाद से अन्य अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन सड़क पर जल्द दिखा सकता है.
बता दें कि नई शिक्षक बहाली नियमावली में टीचर ट्रेनिंग और बीएड के अलावा प्राइमरी शिक्षकों को छोड़कर कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 10 एवं 11-12 के अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए स्नातक की डिग्री अनिवार्य है, लेकिन जिसने बीटेक, बीसीए या बीबीए से स्नातक किया है उनके लिए शिक्षक बनने का मौका नहीं मिलने वाला है.