शक्तिपीठ चंडिका स्थान का बदलेगा स्वरूप,एलईडी स्क्रीन से होगा गर्भगृह की आरती का प्रसारण
मुंगेर: Shaktipeeth Chandika Devi: मुंगेर वासियों के शक्तिपीठ चंडिका स्थान के सौंदर्यीकरण व विकास की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है. विकास आयुक्त के नेतृत्व वाली स्टैंडिंग कमेटी ने चंडिका स्थान के सौंदर्यीकरण व विकास की योजना को हरी झंडी दे दी है. इस प्रकार चंडिका स्थान के विकास को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से तैयार 4.18 करोड़ के प्राक्कलन को स्वीकृति मिल गई है. अब शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
चंडिका स्थान के जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण की इस योजना के तहत मंदिर की मूल संरचना से किसी प्रकार छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. केवल यहां आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. इसके तहत जहां मंदिर के चारों ओर की जमीन को समतल किया जाएगा. जिस पर 18 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर दो भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. जिसके निर्माण पर 40 लाख रुपए लागत आएगा. इसके साथ ही 85 लाख रुपए की लागत से चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाया जाएगा. जबकि 16 लाख खर्च कर मुख्य सड़क की ओर बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा. जिस पर गर्भगृह में चल रहे श्रृंगार पूजा आदि का प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे परिसर में ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा ताकि मंदिर परिसर में कहीं भी पानी नहीं जमा हो. इस पर 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जबकि संपूर्ण मंदिर परिसर को ग्रीन एनर्जी से रोशन किया जाएगा। इसके लिए 50 लाख रुपए की लागत से सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे.
इसके अलावा मुख्य प्रवेश द्वार से गर्भगृह तक पाथ वे बनाया जाएगा. साथ ही प्लेटफार्म, बहुउद्देशीय उपयोग के लिए मंडप, बैठने के लिए बेंच, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए प्याऊ आदि का भी निर्माण किया जाएगा. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 4.18 करोड़ से शक्तिपीठ चंडिका स्थान का जीर्णोद्धार होगा, क्योंकि काफी संख्या में हर रोज हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. वहीं मंदिर जीर्णोद्धार में पीने की पानी ,बैठने की व्यवस्था ,लाइट पार्किंग आदि की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा मंदिर जीणोद्धार मां के गर्भ गृह से कोई छेड़ छाड़ नहीं की जायेगी. वहीं चंडिका स्थान के पुजारी नंद बाबा कहना है की मंदिर के जीर्णोद्धार से हम पंडा सभी खुश है.
इनपुट- प्रशांत कुमार