कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित आंतरिक एवं स्थानीय शिकायत समिति के गठन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लखीसराय । आईसीडीएस डीपीओ रश्मि चौधरी की देखरेख में शुक्रवार को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित आंतरिक शिकायत समिति एवं स्थानीय शिकायत समिति के गठन हेतु जागरूकता कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि चौधरी के द्वारा किया गया । इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना आंतरिक शिकायत समिति का उद्देश्य है । यदि कार्यस्थल पर कार्यरत महिला को सहकर्मी से शिकायत है तो वह इस आंतरिक शिकायत समिति में शिकायत कर सकती हैं ।यह समिति प्रत्येक वैसे कार्यालय में पुनर्गठित किया जा रहा है जहां 10 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं । वैसे कार्यालय जहां 10 से कम कर्मी कार्यरत हैं उनके लिए जिला स्तर पर स्थानीय शिकायत समिति का पुनर्गठन किया गया है, जहां पर महिला कर्मी खुद के साथ होने वाले अभद्र व्यवहार की शिकायत कर सकती हैं ।
इस कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन सह वन स्टॉप सेंटर लखीसराय के द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न( निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न ( प्रावधान एवम प्रक्रिया) से संबंधित पुस्तिका पोस्टर आदि का वितरण किया गया । उनके द्वारा शिकायत समितियों के कार्य को विस्तार से बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला हेल्पलाइन एवं वन स्टोप सेंटर से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी मौजूद थे।