समस्तीपुर के उत्कर्ष को UPSC में मिली सफलता, 637वीं रैंक प्राप्त कर मारी बाजी,खुशी से झुमा परिवार
समस्तीपुर/ मोहनपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर दशहरा निवासी आशुतोष प्रसाद राय एवं प्रो सुनीता कुमारी के पुत्र उत्कर्ष राय ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उसे 637वीं रैंक प्राप्त हुई है। उत्कर्ष वर्तमान में मधुबनी जिले के लौकहा प्रखंड में पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे 66 वीं बैच की बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।
अपने पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। उत्कर्ष के पिता आशुतोष प्रसाद राय गड़हरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हैं, जबकि उनकी मां प्रो सुनीता कुमारी एसएमआरसीके कॉलेज, समस्तीपुर में इतिहास विभाग में प्राध्यापिका हैं।
उत्कर्ष ने सेंट्रल स्कूल गड़हरा से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। डीएवी स्कूल पुनाईचक पटना से आईएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने आईएसपी, हावड़ा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। कुछ दिनों तक प्राइवेट जॉब करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और सिविल सेवा की परीक्षा में लग गए। उन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की है। कर उस मुकाम को पा लिया, जिसे उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।