Tuesday, January 14, 2025
CareerSamastipur

समस्तीपुर का बेटा शिवम को UPSC की परीक्षा में मिला 309वां रैंक,बंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में हैं कार्यरत

समस्तीपुर ।संघ लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को वर्ष 2022 की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया गया। इसमें जिला से तीन परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें दो बेटियों के रूप में खानपुर के साइंटिस्ट की बेटी प्रीति ने 130 वां रैंक व मोरवा के बढ़ई की बेटी अंजलि शर्मा ने 450 वां रैंक प्राप्त किया है। वहीं बिथान के व्यवसाई के पुत्र शिवम ने 309 वां रैंक लाकर अपने परिवार के साथ जिला का नाम देशस्तर पर राेशन किया है। इसमें प्रीति 2021 की यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर एक्साइज और कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थी। वहीं शिवम आईआईटी खड़गपुर से मर्सिडीज कंपनी में कार्यरत हैं। जबकि अंजली आरडीओ की परीक्षा पास कर पटना में ट्रेनिंग ले रही है।

 

 

बिथान बाजार के प्रदीप टेवरीवाल के पुत्र शिवम कुमार को यूपीएससी की परीक्षा में 309वां रैंक मिला है। उसकी कामयाबी पर परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

 

मूलरूप से बिथान गांव निवासी शिवम कुमार ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पायी है। शिवम बंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में कार्यरत है। शिवम ने बताया कि उन्होंने पीएसपी हाई स्कूल बिथान से दसवीं की शिक्षा ली। 12 वीं की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के संत जेवियस शिवम ने तीसरे प्रयास में सफलता मिली। शिवम ने बताया बताया कि उसे विश्वास था कि इस बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!