Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत:बारात में आया था युवक

समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी गांव में बुधवार रात बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बथुआ गांव के रामशंकर सिंह के पुत्र अमन कुमार 20 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर अंगार घाट पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। ‌ बताया गया है कि बारात करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव से चैता गई थी अमन अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने के लिए बारात गया हुआ था। उधर पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई जल्द ही समारोह को निपटाया गया।

कैसे हुई पूरी घटना

घटना के संबंध में बताया गया है कि रात चैता उतरी गांव के टुनटुन राय की बेटी की शादी थी। इसी दौरान बारात करपुरीग्राम से आयी हुई थी। लोगों ने बताया कि जयमाला के दौरान एक युवक पंडाल में फायरिंग कर रहा था। लोगों ने बताया कि युवक द्वारा दो राउंड गोली चलाई गई। जबकि तीसरी गोली उसकी फंस गई गोली छुड़ाने के दौरान ही अचानक चली गोली अमन के सिर में जा लगी, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बाराती और शरारती दोनों मौके से फरार हो गए। हालांकि लड़की वालों ने लड़का को आंगन में ले जाकर जल्द ही शादी संपन्न करा दी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

अंगार घाट थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान ही युवक को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। परिवार के लोग अगर हत्या का आरोप लगाते हैं, तो मामले की जांच की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!