Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त,6 लोग जख्मी, दो गंभीर

समस्तीपुर.गुजरात से चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस जिले के सरायरंजन थाने के तीसवारा गांव के पास गुरुवार तड़के एक ट्रैक्टर को बचाने में सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी। इससे बस पर सवार छह लोग जख्मी हो गए। घायलों दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तीनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, गुजरात के जारोलाबोरसद से 3 मई को 46 श्रद्धालुओं को लेकर बस चार धाम की यात्रा पर निकली थी। जख्मी रविंद्र भाई ने बताया कि वे लोग सिल्लीगुड़ी से लौट कर गया जा रहे थे। गुरुवार तड़के करीब 4 बजे तीसवारा गांव के पास पटोरी की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के दौरान बस का चालक अपना संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी। जख्मी श्रद्धालुओं में गुजरात के जारोला बोरसद के भुपेंद्र भाई, रविंद्र भाई व वाहन चालक मो. रसिद मियां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं।

श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लोग 28 दिनों की यात्रा पर निकले है। विभिन्न धामों की यात्रा करते हुए वे लोग गया जा रहे थे। उनकी यात्रा के 22 दिन पूरे हो चुके है। सब ठीक ठाक चल रहा था। लोग यात्रा की समाप्ति को लेकर काफी खुश थे। लेकिन इस हादसे से लोग अब बीच में यात्री रद्द कर घर लौटने की सोच रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!