Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में 2.2 एमएम हुई बारिश,6 डिग्री लुढ़का अधिकतम पारा,3 दिनों तक आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी

समस्तीपुर.उत्तर बिहार के जिलों में बने अनुकूल मौसमीय परिवर्तन के कारण रविवार को भी बारिश हुई। वहीं आगे बारिश होने की संभावना बनी है। इसको लेकर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि की ओर से रविवार को जारी मौसमीय आंकड़ों के अनुसार जिला में 2.2 एमएम बारिश हुई। वहीं सुबह से छाए घने व गरज वाले बादलों के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचा रहकर 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं इस अवधि में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री नीचे रहते हुए 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

बताया गया कि सुबह में घने बादलों के कारण 89 फीसदी जबकि दोपहर में भी 61 फीसदी सापेक्ष आर्द्रता रही। इस दौरान 4.3 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चली। वहीं वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार ने बताया कि आगामी 1-3 मई तक उत्तर बिहार के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। खासकर 3 मई को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों विशेषकर तराई वाले क्षेत्रों में ओला गिरने की संभावना है। वहीं बारिश के समय हवा की रफ्तार तेज रह सकती है।

बारिश को देखते हुए अभी बंद रखें गेहूं अरहर व मक्का की कटनी और दौनी
वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए किसान अभी गेहूं, अरहर व मक्का की कटनी व दौनी आदि बंद रखें। वहीं गरमा सब्जियों की निकाई-गुड़ाई कराएं। खेतों में नमी होने का फायदा उठाते हुए गरमा सब्जियों की पछात किस्मों की रोपाई कर सकते हैं। वहीं गर्भाधान किए मवेशियों को रोज दाना खिलाएं।

^उत्तर बिहार के जिलों में बने अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों के कारण हल्की वर्षा हुई है। जबकि आगामी 24-72 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इस अवधि में 3 मई को कई स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है। किसान वैज्ञानिक सलाह के अनुरूप सावधानीपूर्वक खेती कार्य पूरा करें। – डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!