Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;हथियार के बल पर बदमाशों ने सरायरंजन में ग्रामीण बैंक से 2.32 लाख तो किशनपुर में पेट्रोल पंप से लूटे 2.50 लाख

समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक में शुक्रवार दोपहर हथियार के बल पर बदमाशों ने 2.32 लाख रुपए लूट लिए। बैंक मैनेजर रविशंकर हैवरम ने बताया कि करीब 2:25 मिनट पर हेलमेट व पहने नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुस गए। जब तक लोग समझ पाते तब तक सभी को गन पॉइंट पर ले लिया। कैश काउंटर से कैश लूट लिया। हालांकि मैनेजर ने बताया कि अभी राशि का मिलान करने के बाद 2 लाख 32 हजार 540 रुपए लूट की गई है।

 

 

वही बैंक में पदस्थापित जीविका दीदी पुनीता देवी से 3700 व रेखा देवी से 2200 रुपए भी लूट लिए। ग्राहकों व बैंक कर्मियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया। बैंक से भागने के दौरान अपराधियों ने बैंक की महिला सुरक्षाकर्मी को जान से मारने की धमकी दी।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आरके सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं।

 

अपराधियों ने चलाई 2 राउंड गोली

 

किशनपुर युसूफ गांव के समीप एसएस 88 के किनारे स्थित सुंदरम फ्यूल सेंटर से आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर शुक्रवार की शाम करीब 03 बजे नोजल मैन से 2.50 रुपए लूट लिए। पंप पर मौजूद 7 ग्राहकों से भी करीब 50 हजार छीन लिए। वहीं सीसीटीवी का हार्ड डिक्स भी लूटकर अपने साथ ले गए। उसके बाद अपराधियों ने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा लिया। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद सभी वरुणा पुल होते हुए दक्षिण दिशा में भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए पंप कर्मियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पंप के मालिक दीपशंकर कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना हमारे पंप पहली बार हुई है।

 

एसपी ने क्या कहा

 

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण बैंक और पेट्रोल पंप लूट की घटना की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। बैंक कर्मियों द्वारा कैश का मिलान किया जा रहा है। पेट्रोल पंप से करीब ढाई लाख की लूट की गई है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!