Sunday, December 29, 2024
CareerSamastipur

समस्तीपुर;UPSC परीक्षा में बाजी मारने वाली मोरवा की अंजलि को “विश्वकर्मा रत्न सम्मान समारोह” से किया गया सम्मानित

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के व्यासपुर निवासी अशोक कुमार शर्मा की पुत्री सुश्री अंजलि शर्मा द्वारा देश की सर्वोच्च सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा (UPSC) में सफलता प्राप्त करने के लिये विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की तरफ से” विश्वकर्मा रत्न सम्मान समारोह” का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंजलि के माता-पिता, चाचा-चाची सहित अन्य सभी सगे-संबंधी भी मौजूद रहे।

 

इस दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव शिव पूजन ठाकुर, पूर्व प्रदेश महासचिव एवं बढ़ई समाज के नेता राम भरोस शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हेम नारायण विश्वकर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, जिला पार्षद सदस्य ममता शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, जिला संरक्षक राम श्रृंगार ठाकुर, जिला अध्‍यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा, सहायक सचिव हरेकृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष लालबाबू शर्मा, संयुक्त सचिव संजय कुमार शर्मा, बढ़ई समाज के मुखिया जयराम शर्मा, बौद्धा शर्मा, सुनील कुसमी, सुनीता शर्मा, जिला पार्षद सदस्य सुनीता शर्मा, सारंगपुर पंचायत के मुखिया, वैशाली जिला सचिव सुशील शर्मा, जदयू नेता प्रिंस राज, सुरेन्द्र शर्मा, एकवंशी (EBC) संघ के संयोजक मानसचन्द्र सेतु, समेत अन्य उपस्थित रहे।

 

 

 

 

अतिथियों ने अंजलि शर्मा को मोमेंटो, गुलदस्ता, पाग व चादर भेट कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने अंजलि को समाज के लिये प्रेरणा का श्रोत बताया। इस अवसर पर अंजलि के पिता अशोक शर्मा ने बताया कि अंजलि अपने प्रारम्भिक शिक्षा से ही लगनशील, मृदुभाषी, मेधावी और परिवार में दुलारी रही है व अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सजग रही है।

 

 

 

वहीं अंजलि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास पदाधिकारी का पद प्राप्त करने के बाद भी परिवार ने मेरा भरपूर साथ दिया, जिसके बदौलत इस मुकाम तक पहुँचे हैं। “विश्वकर्मा रत्न सम्मान” पाकर काफी खुश हूँ। इसके लिये उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया। इसके लिये उन्होंने संगठन के संस्थापक शिव पूजन ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन गनेश शर्मा ने वहीं धन्यवाद ज्ञापन राम श्रृंगार ठाकुर ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!