Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;विवाहिता की मौत:परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप,फंदे से लटका मिला शव

समस्तीपुर में एक विवाहिता की मौत हो गई। मामला जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव का है। जहां महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

वहीं, हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार है। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। विवाहिता की पहचान गांव के गजेंद्र राय की पत्नी रेणु कुमारी 23 वर्ष के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में रेणू के पिता वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव निवासी ने बताया कि वह अपनी पुत्री रेणू की शादी वर्ष 2018 में धमौन‌ गांव के नाथू राय के पुत्र गजेंद्र राय के साथ की थी। उस समय औकात के हिसाब से दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही बाइक के लिए उसका पति गजेंद्र और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। हमेशा मारपीट भी किया करता था।

गत 5 मई को भी गजेंद्र अपनी पत्नी को लेकर उनके यहां आयोजित एक शादी में गया था जहां भी दोनों के साथ मारपीट की घटना हुई।उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 8:00 बजे दोनों में वट सावित्री पूजा को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की पीट-पीटकर व गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई।

मामला आत्महत्या का लगे इसके लिए उन्हें फांसी से भी लटका दिया गया। क्योंकि जब घटना की सूचना पर वे लोग धमौन पहुंचे तो उनकी पुत्री के ससुराल वाले घर से फरार हो गए बाद में उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

उधर पटोरी के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। बहरहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!