समस्तीपुर;जितवारपुर लूट कांड का खुलासा:पुलिस ने छापेमारी कर 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार,हथियार और कारतूस बरामद
समस्तीपुर पुलिस की टीम ने अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 3 देसी कट्टा, 2 पिस्तौल और गोली और 3 बाइक भी बरामद की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने जितवारपुर कोठी के मैनेजर से 2 दिन पूर्व हुए लूट कांड का भी खुलासा कर लिया।
जितवारपुर कोठी के मैनेजर से लूट कांड का खुलासा
2 दिन पूर्व समस्तीपुर रोसरा बाईपास पर जितवारपुर कोठी के पास बाइक सवार बदमाशों ने कोठी के मैनेजर से 1.10 लाख रुपए लूट लिया था। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस लूट कांड में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर जितवारपुर हकीमाबाद गांव में छापेमारी कर विकी कुमार और चांदनी चौक के पास से अजय कुमार तथा वारिसनगर के सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 देसी कट्टा के अलावा गोली और घटना में प्रयुक्त बाइक लूटा गया बैक तथा लूट की राशि में से 31हजार रुपए बरामद की गई है। इन अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
बरामद हथियार
वहीं पूसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भूसकौल गाछी में छापेमारी कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि मौके से 5 बदमाश फरार हो गया। विनय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान भुज कॉल के दीपक राय और हरपुर पूसा के अनमोल कुमार के रूप में की गई है। इन बदमाशों के पास से 2 देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा के अलावा गोली बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से विक्रम कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लिया है।