Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;मोबाइल छिनतई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,मोबाइल भी बरामद किया

समस्तीपुर.नगर थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार की रात एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए मोबाइल छिने जाने की घटना का खुलासा शनिवार को किया। मामले में मोबाइल छिनतई गिरोह के 4 सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में मथुरापुर ओपी के इसराइल के पुत्र शान अली, अकबरपुर पितौझीया वार्ड 14 के बिरजू राय के पुत्र सुनील कुमार, वार्ड 13 के मो बरशाह व नगर थाना के मगरदही नुनफर टोल निवासी सुनील साह के पुत्र हिमांशु कुमार के रुप में हुई। प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस पहले मोबाइल रखने वाले शान अली तक पहुंची। जहां से मोबाइल बरामद किया गया।

बाद में पूछताछ उसने घटना में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुनील पहले भी मुफ्फसिल थाना से आर्म्स एक्ट व मथुरापुर ओपी में हुई एटीएम चोरी के मामले में जा चुका है। मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य समेत अन्य थे। बताते चलें कि मंगलवार की देर रात बदमाशों ने अशोक कुमार से शहर के रामबाबू चौक से मोबाइल फोन की छिनतई की थी। बाद में उन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!