Tuesday, January 7, 2025
Samastipur

Samastipur:पीएचसी प्रभारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन 

Samastipur/वारिसनगर.एक ही जगह पर लगातार 17 वर्ष निर्विवाद सेवा देने के बाद 7 वर्ष से वारिसनगर पीएचसी प्रभारी के पद पर रहे डाॅ रामचंद्र महतो रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर गोही पंचायत सरकार भवन मे चल रहे पीएचसी पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमे इनके सहित अन्य 12 स्वास्थ्य कर्मियो की भी विदाई की गई।

 

 

डा. श्री महतो ने संबोधन के दौरान कहा कि 33 वर्षों की सेवा मे यहां 17 वर्ष से चिकित्सा पदाधिकारी तथा 7 वर्षो से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।

यहां के लोगों से जो प्यार, सम्मान मिला है, उसकी यादें उन्हें सदैव अभिभूत करती रहेंगी। उम्मीद है कि अब इस प्रभारी पद को संभालने वाले डाॅ धुरंधर सिंह भी इस अस्पताल के उन्नयन के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। मौके पर डाॅ अरूण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय चौधरी, एएनएम ममता कुमारी ,नीतू कुमारी, फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!