समस्तीपुर:10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा में एडुकेटर्स के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन,मिठाई खिला दिया बधाई
समस्तीपुर :- सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था एडुकेटर्स के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं के साकेत सुमन को 94%, पवन को 90.4%,ब्रजेश को 90%, विजय को 89.2%, रश्मि को 89% को अंक प्राप्त हुआ। संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 2023 में 12वीं के cbse बोर्ड से कुल 17 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें से 12 बच्चों को 85% से ज्यादा अंक आया है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर बच्चों ने जेईई में शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले नीट के रिजल्ट भी काफी अच्छे होंगे।
वहीं 10वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक 95.6% के साथ रौशन कुमार प्रथम स्थान पर रहे। आयुष को 94.8%,आयुष्मान को 94.2%,अंशिका को 93.6%,मनोहर को 92%,सक्षम को 92%,रौनक को 91.4%, सहित कुल 14 बच्चे को 90% से अधिक और 20 बच्चे को 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए।सफल बच्चों ने अपने रिजल्ट का श्रेय अपने माता पिता तथा पूरे एडुकेटर्स के टीम को दिया।
संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि एडुकेटर्स फाउंडेशन बैच में बोर्ड के साथ साथ कंपीटीशन के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। उसी का परिणाम है कि बच्चे बोर्ड के साथ ही आईआईटी और मेडिकल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्री फाउंडेशन कोर्स (6th से 10th) में भी बोर्ड के साथ ही ओलंपियाड की तैयारी करवाई जाती है। उसी का परिणाम है कि बच्चे प्रत्येक वर्ष शानदार रिजल्ट दे रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक कुमार मन्नू, ई.प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार झा, प्रदीप प्रांजल, निलेश सिंह, शंभूनाथ सिंह, सुनील कुमार, वैभव मिश्रा, रौशन कुमार, शंकर मिश्रा, कुंजबिहारी झा, अंकित कुमार सहित एडुकेटर्स की पूरी टीम उपस्थित थी। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभेक्षा प्रेषित की।