Monday, January 6, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में सड़क हादसे में रेडीमेड कारोबारी की मौत,आंधी की चपेट में आने से हुआ हादसा,दुकान बंद कर लौट रहा था घर

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर शालिग्राम कॉलेज के पास सड़क हादसे में रेडीमेड कारोबारी की मौत हो गई। रेडीमेड कारोबारी नीलमणि सिंह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव के अनिल कुमार सिंह के पुत्र बताए गए हैं। घटना की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर कल्याणपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि रेडीमेड कारोबारी नीलमणि सिंह अपनी दुकान बंद कर रात घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान आंधी की चपेट में वह आ गए। जिससे शालिग्राम कॉलेज के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिस कारण वह बुरी तरह से जख़्मी हो गए। कई घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहने के कारण अत्यधिक खून बह गया। बाद में जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्हें समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले जाते परिजन
बताया गया है कि पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर वापस लौट गए। कई घंटे तक सड़क पर पड़े रहने के कारण अत्यधिक खून का श्राव हो गया था। अगर समय पर उपचार हुआ होता तो उसकी जान बच सकती थी। उधर घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

इस घटना को लेकर कल्याणपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है। कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!