Tuesday, January 7, 2025
CareerNew To India

प्रियांशा की UPSC में 31वीं रैंक, बोलीं- रोज 7 घंटे पढ़ाई कर हास‍िल क‍िया मुकाम

  प्र‍ियंशा गर्ग ने बताया क‍ि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तक पहुंचने के बाद कोविड ने प्रदर्शन पर व्यापक असर डाला। दो बार प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं निकली। निराशा हुई लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी और कमियों को चिह्नित कर चौथी बार प्रयास किया। इस बार निशाना लक्ष्य पर लगा और देश की इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 31वीं रैंक लाकर कमला नगर, ई ब्लाक 149 निवासी प्रियांशा गर्ग ने परिवार के साथ शहर का नाम भी रोशन कर दिया।

प्रियांशा ने बताया कि यूपीएससी में उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय चुना और अपने बेसिक को स्पष्ट करते हुए दिल्ली में एक साल कोचिंग और फिर स्वाध्याय से तैयारी की। नियमित रूप से छह से सात घंटे तक पढ़ाई की, अखबार नियमित पढ़ने की आदत डाली, इसके साथ सिविल सेवा के लिए आने वाली प्रतिष्ठित पुस्तकों से अध्ययन किया। गत वर्षों के प्रश्नपत्रों के साथ टेस्ट सीरीज लगाकर तैयारी को अंतिम रूप दिया।

 

पढ़ाई के साथ ग्रुप डिशक्शन को भी उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बताया क्योंकि उससे बहुत सारी बातें स्पष्ट हो जाती है। प्रियांशी ने अपनी 10वीं सेंट पैट्रिक्स जूनियर कालेज की। इसके बाद वह दिल्ली चली गई और 12वीं पीतमपुरा स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल से की। दिल्ली के ही महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी से बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच से किया। इसके बाद मैंने 2018 में सिविल सेवा की तैयारी प्रारंभ की।

चौथे प्रयास में मिली सफलता
प्रियांशी को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली। वह बताती हैं कि मैंने पहली बार परीक्षा 2019 में दी, जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तक पहुंचने का मौका मिला। इसके बाद कोविड-19 आया, तो बाकि अभ्यर्थियों की तरह मैं भी प्रभावित हुई। इस कारण वर्ष 2020 और 2021 में मैं प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं निकाल पाई। इससे निराश होना स्वभाविक था। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी और परिवार से संवाद कर निराशा दूर की। अपनी कमियों को तलाशा और उन्हें दूर कर चौथे प्रयास में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ साक्षात्कार निकालकर 31वीं रैंक पाई।

ट्रेकिंग-साइकिंलिंग का है शौक
प्रियांशा को योग के साथ ट्रेकिंग और साइकिलिंग करना बेहद पसंद है। यूपीएससी मेंस के बाद वह भाई ध्रुव के साथ हिमाचल के हमटा में ट्रेकिंग के लिए गई थीं। इस सफलता के बाद वह अपने भाई और फ्रेंड के साथ एक और ट्रिप प्लान कर रही हैं। प्रियांशा के पिता विनोद कुमार अग्रवाल का प्रभु दयाल एंड संस नाम से प्रतिष्ठान है, मां ममता अग्रवाल गृहणी हैं। भाई ध्रुव अग्रवाल और बहन साक्षी गर्ग आइटी प्रोफेशनल हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!