Monday, November 25, 2024
Patna

कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ समारोह में जुटेंगे विपक्षी नेता, CM नीतीश और तेजस्वी होंगे शामिल

कर्नाटक।पटना: कांग्रेस (Congress) ने तीन दिनों की मैराथन बैठकों और गहन मंथन के बाद बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि कर्नाटक की सत्ता का ताज सिद्धारमैया(Siddaramaiah) के सिर पर सजेगा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार नई सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. बेंगलुरू में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. वहीं, इस शपथ समारोह में विपक्ष के तमाम दिग्गज शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि सिद्धारमैया 2013 से मई 2018 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

 

 

कर्नाटक में कांग्रेस की हुई जीत

 

 

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं. वहीं, बेंगलुरु में आज शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा. सिद्धरमैया और शिवकुमार शाम तक बेंगलुरु पहुंचेंगे.

 

 

विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं नीतीश कुमार

 

 

वहीं, नीतीश कुमार विपक्षी दल एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ सकें. नीतीश कुमार 2024 चुनाव के पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. इसको लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद सभी ने एक बात दोहराई थी कि आने वाले दिनों में आगे की रणनीति को लेकर हम चर्चा करेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!