ओडिशा की लड़की..तमिलनाडु में प्यार,फरार प्रेमी को ढूंढ़ते हुए पहुंची बिहार और फिर हुआ अनोखी शादी..
बिहार के सीतामढ़ी में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में एक प्रेमिका तमिलनाडु से सीधे सीतामढ़ी पहुंच गई. उसकी मंशा अपने प्रेमी से विवाह की थी. मगर, प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी. फिर पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा और थाने में ही विधि-विधान से दोनों की शादी करा दी. मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव का है.
यहां का रहने वाला लालबाबू राय तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था. ओडिशा की रहने वाली मीनू कुमारी अपनी मां के साथ वहीं रहती थी. दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया.
दो साल तक चलता रहा मुलाकात का सिलसिला
दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. दोनों ने ही साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. ये सिलसिला दो साल तक चलता रहा. इसके बाद युवक तमिलनाडु से घर आ गया. इसी बीच मीनू को पता चला कि प्रेमी लालबाबू की शादी होने वाली है. इससे मीनू परेशान हो गई.
युवक से शादी की जिद पर अड़ गई प्रेमिका
इसके बाद वह परिजन को बिना बताए सीधे तमिलनाडु से गुरुवार को प्रेमी को तलाश करते हुए सीतामढ़ी पहुंच गई. फिर वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई. मगर, प्रेमी के परिवार वाले तैयार नहीं हुए. प्रेमिका को स्थानीय लोगों और परिजनों ने काफी समझाया, लेकिन वो भी मानने को तैयार नहीं थी.
थाना परिसर के मंदिर में करा दी गई शादी
इसके बाद वह सोनबरसा थाना पहुंची और थानाध्यक्ष को अपनी कहानी बताई और कहा कि लालबाबू तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था. वहीं, दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद युवक और उसके परिजन को थाना बुलाया गया. फिर थाना परिसर के मंदिर में दोनों की सहमति से शादी करा दी गई.
शादी का गवाह बने गांव वाले और पुलिसकर्मी- DSP
मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि गांव के लोग और पुलिसकर्मियों के सामने दोनों की शादी करा दी है. इसके गवाह गांव के लोग और पुलिसकर्मी बने हैं. दो महीने पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. इस कहानी में भी लड़की ओडिशा की ही थी. लड़का बिहार के सीतामढ़ी का था.
दोनों की प्रेम कहानी तमिलनाडु में काम करने के दौरान शुरू हुई थी. 5 महीने पहले अनबन होने पर लड़का पीछा छुड़ाने के लिए 4 बार भागा, लेकिन हर बार लड़की ने उसे ढूंढ़ निकाला. दोनों की शादी भी सोनबरसा थाना में ही कराई गई थी. फिलहाल, दोनों साथ में रह रहे हैं.